75 हजार की चरस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

~ जीरो ड्रग्स अभियान ~


75 हजार की चरस सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार


जनपद मुजफ्फरनगर


अवगत कराना है कि SSP श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे “जीरो ड्रग्स अभियान” के अन्तर्गत आज दिनांक 24.01.2020 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 02 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1. गिरीश चन्द उर्फ प्रदीप पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम चंगासी थाना हजरतपुर जनपद बदायूं हाल पता म0न0 218 द्वारिका पुरी थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर।
2. राजीव पुत्र लालमणी निवासी ग्राम खखौरा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई हाल पता डॉक्टर गंगल वाली गली मौहल्ला साकेत थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर।


बरामदगी
1. 2 किलो 700 ग्राम चरस(कीमत करीब 75 हजार रुपये) 



     मीडिया सेल
जनपद मुजफ्फरनगर


Popular posts
जागरूकता मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन के जसवंतपुरी में जागरूक लोगो ने अपनी सड़क पर बाँस बल्ली लगा कर किया रास्ता बंद । ये सड़क सरवट गांव जाने का एक वैकल्पिक रास्ता है , और लोग मुख्य सड़क पर पुलिस व्यवस्था के कारण बहुत अधिक संख्या में इस सड़क का प्रयोग कर रहे थे । मोहल्ले के भी कुछ लोग लॉक डाउन के प्रति गम्भीर नही है और वो भी इन नुक्कड़ों पर चौकड़ी बनाये खड़े रहते थे। मोहल्ले के ही कुछ जिम्मेदार लोगों ने पहल करके इस रास्ते को बंद किया और चौकड़ी बना कर खड़े होने वालों को भी पुलिस कार्यवाही की सख्त हिदायत दी।
निज़ामुद्दीन SHO ने 23 मार्च को ही थाने में बुला कर कड़ी चेतावनी दी थी
<no title>
यूपी रोडवेज मुसीबत के मारे गरीबों को डबल मार दे रहा है......................
उत्तराखंड के सभी आईपीएस और पीपीएस अधिकारी देंगे एक दिन का वेतन