भवानीमंडी:-नेशनल हाईवे 27 स्थित श्री खदई बाबा खेल मैदान ग्राम टोड़ा करैरा में आयोजित भव्य टोड़ा करैरा प्रीमियर लीग TPL2020
क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि राजा भैया परिहार, विशिष्ट अतिथि अंकुर पेंटर (राष्ट्रीय संयोजक भारतीय कलाकार संघ), रूपेंद्र यादव (काली पहाड़ी),कवि शिवम यादव (प्रदेश मीडिया प्रभारी भारतीय कलाकार संघ), अरुण यादव छेवला खिरिया, सहित बतौर अतिथि नरेंद्र तिवारी (पत्रकार), रूपेंद्र यादव (रूपा भैया), अरोरा मैडम दिनारा,कौशल किशोर भार्गव, हृदेश पाठक,विनय मिश्रा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए अतिथियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात आज पहले मुकाबले में ग्राम टोड़ा और ग्राम खड़पुरा की टीम के मध्य हुये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राम टोड़ा ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन बनाए, जवाब में ग्राम खड़पुरा की टीम 79 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।इस मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले टोड़ा टीम के पीयूष यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
वही शुभारंभ के मौके पर हुआ द्वितीय मुकाबला आजादपुरा और नौनेर की मध्य खेला गया,जिसमें नौनेर की टीम विजय हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिवम यादव ने किया।
शुभारंभ के पश्चात व्यवस्थापक एवं स्थानीय टीम कप्तान नरेंद्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप भागीरथ यादव भास्कर यादव, अंजू यादव, सोवरन दाऊ,छोटेभैया यादव ,मोनू यादव ,नीपेंद्र यादव, गौरी शंकर विश्वकर्मा ,पीयूष यादव, सोमू यादव ,जीतू यादव प्रवीण यादव,विपिन यादव,नीरज यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। टूर्नामेंट प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने टूर्नामेंट में अधिक से अधिक युवाओं को सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।