लखनऊ 29 मार्च प्राप्त समाचार के अनुसार कोरोनावायरस के चलते लग रहे लोक डाउन में फंसे गरीबों और मजदूरों जिनके पास आने को भी कुछ नहीं है उन बेचारे मुसीबत के मारे गरीबों से यूपी रोडवेज दिल खोलकर कमाई कर रहा है और दिल खोल कर वसूली की जा रही है इस खबर के साथ प्रमाण के तौर पर टिकट भी दिए जा रहे हैं लखनऊ से युवा पत्रकार मोहम्मद साकिब खान की रिपोर्ट
यूपी रोडवेज मुसीबत के मारे गरीबों को डबल मार दे रहा है......................